shishu-mandir

19 स्वर्ण, 10 रजत और 15 कांस्य के साथ एसटीए क्लब रहा ओवर आल चैंपियनशिप का विजेता, दो दिवसीय 19वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
mansas 2
Screenshot-5

अल्मोड़ा। स्पोर्टस ताइक्वांडो एकेडमी की ओर से रामलीला मैदान ढूंगाधारा में आयोजित दो दिवसीय 19वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न हो गयी है। इस प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विजेता, क्लबों, स्कूलों को सम्मानित किया गया।
चैंपियनशिप में 19 स्वर्ण, 10 रजत और 15 कांस्य के साथ एसटीए क्लब ओवर आल चैंपियनशिप का विजेता रहा। 15 स्वर्ण, 9 रजत और 10 कांस्य पदक के साथ पाईन वुड पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान, 6 स्वर्ण, 6 रजत और 11 कांस्य के साथ टीटीए क्लब तृतीय स्थान तथा 4 स्वर्ण, 7 रजत व 4 कांस्य के साथ साईं इंटरनेशनल कांन्वेंट एकेडमी तृतीय स्थान पर रहा। इस चैंपियनशिप में स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी 21 व 22 को रुड़की हरिद्वार में होने वाली दो दिवसीय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। निर्णायक मंडल में वंदना सिंह, बबीता सागंत, कमल जोशी, कनिष्का भंडारी, अक्षरा भट्ट, नैना बोरा, जीबी पंकज रहे। इस मौके पर मंजू बिष्ट, रंजना भंडारी, श्रीकृष्ण चंद पालीवाल, गीता मेहरा,
पीएस बिष्ट, केके पांडे, प्रकाश बोरा, दीपक कांत पांडेय, पूरन चंद्र पांडे, जानकी बिष्ट, दया जोशी, निराजना पांडे, ज्योति सतवाल, दिव्या लक्ष्मी, उमा पूना, पवन राणा, चंदन मेर आदि मौजूद थे।

new-modern
gyan-vigyan